CBSE NOTICE
सीबीएसई: 9वीं 11वीं के पंजीकरण डेटा व 10वीं 12वीं की एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) में ऑनलाइन सुधार करने के लिए 3 से 12 दिसंबर तक बोर्ड द्वारा दिया गया मौका। इस अवधि में 10वीं के विद्यार्थी मैथ्स स्टैंडर्ड या बेसिक में बदलाव कर सकते हैं। इसी तरह 10वीं में हिंदी ए, हिंदी बी व उर्दू ए, उर्दू बी में भी अभी बदलाव किया जा सकता है। इसी तरह 12वीं में भाषाओं के कोर या इलेक्टिव में भी अभी बदलाव किया जा सकता है। विद्यार्थियों के नाम व उनकी जन्म तिथि में व उनके माता पिता के नाम में भी अभी सुधार किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा स्कूलों को इसी अवधि में ही सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि त्रुटि रहित प्रवेश पत्र जारी किए जा सकें। इसके बाद सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।